नेता जी सुभाषचंद्र बोस की 126वीं जयंती ज़ोर-शोर से मनाने में जुटे आरएसएस को नेता जी की बेटी अनिता बोस का यह बयान बुरी तरह खला है कि ‘उनके पिता आरएसएस की विचारधारा के आलोचक थे। वे एक धार्मिक व्यक्ति थे लेकिन एक सेक्युलर भारत चाहते थे और हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रबल पक्षधर थे। आरएसएस और नेता जी की विचारधार दो अलग छोर पर खड़ी है।‘
आरएसएस की विचारधारा के धुर विरोधी थे नेताजी सुभाषचंद्र बोस
- इतिहास का सच
- |
- |
- 23 Jan, 2023

आज नेताजी की जयंती है और इसे देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आरएसएस के राजनीतिक मुखौटे बीजेपी सरकार बहुत जोरशोर से कार्यक्रम कर रही है। लेकिन जरा जानिए कि नेताजी आरएसएस की विचारधारा के क्यों खिलाफ थे। इतिहास पर नजर डालता यह महत्वपूर्ण लेख जरूर पढ़िए।