हमारे देश की स्वतंत्रता में यूं तो असंख्य भारतीयों और अनेक तूफानी घटनाओं का योगदान है, लेकिन इन घटनाओं में से कुछ घटनाएँ ऐसी हैं, जो आगे चलकर आज़ादी में निर्णायक साबित हुई हैं। ‘लाल किला ट्रायल’ ऐसी ही एक ऐतिहासिक घटना है। इस घटना का मुल्क़ की आज़ादी में अहम योगदान है। मुक़दमे का महत्व इसलिए भी है कि इसने हमारी आज़ादी के संघर्ष को अंजाम तक पहुँचाया।