loader

महिला पत्रकारों ने त्रिपुरा पुलिस पर लगाया धमकाने का आरोप

विश्व हिन्दू परिषद अब  पूर्वोत्तर में भी अपने पैर पसार रही है और वहाँ भी लोगों को निशाने पर ले रही है। इसे इससे समझा जा सकता है कि त्रिपुरा पुलिस ने विहिप की शिकायत पर दो महिला युवा पत्रकारों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली है। इन महिला पत्रकारों का यह भी कहना है कि पुलिस वालों ने उन्हें धमकाया है।

त्रिपुरा पुलिस ने विश्व हिन्दू परिषद की शिकायत पर समृद्धि सकुनिया और स्वर्णा झा से पूछताछ की है। सकुनिया ने कहा है कि पुलिस वालों ने उन्हें होटल से बाहर नहीं निकलने दिया। 

'एनडीटीवी' ने कहा है कि पुलिस ने इन दोनों महिला पत्रकारों को नोटिस दिया है और पूछताछ के लिए 21 नवंबर को बुलाया है। 

ख़ास ख़बरें

क्या कहना है पत्रकारों का?

केंद्र सरकार ने त्रिपुरा के दुर्गा बाज़ार इलाक़े में मसजिद में तोड़फोड़ होने से इनकार किया है, लेकिन स्वर्णा झा का दावा है कि उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की थी। उन्होंने ट्वीट किया, 

कल रात पुलिस वाले हमारे होटल के बाहर आए, पर हमसे बात नहीं की। लेकिन आज सुबह हम जब होटल छोड़ रहे थे, उन्होंने हमसे शिकायत दर्ज होने की बात कही और हमें धर्मनगर थाना चलने को कहा।


स्वर्णा झा, पत्रकार

उन्होंने एफ़आईआर की कॉपी साझा की और एक दूसरे ट्वीट में कहा कि विश्व हिन्दू परिषद ने एक रैली की, इसमें उन्होंने स्थानीय लोगों से बात करने के बारे में भी जानकारी दी। 
सकुनिया ने ट्वीट किया, "हमें अगरतला से बाहर जाना था, पर सहयोग करने के बावजूद हमें ऐसा नहीं करने दिया गया। हमारे होटल के बाहर 16-17 पुलिसकर्मी खड़े हैं।" 

उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही बताएंगी कि 'किस तरह उन्हें त्रिपुरा स्टोरी कवर करने के लिए डराया-धमकाया गया। हमें होटल से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है, हम जल्द ही क़ानून का सहारा लेंगे।' 

सरकार का इनकार

इसके पहले शनिवार को गृह मंत्रालय ने त्रिपुरा में मसजिद में तोड़फोड़ किए जाने की घटना से इनकार कर दिया था। उसने कहा था, "यह ख़बर चल रही है कि त्रिपुरा के गोमती ज़िले के कोकराबन इलाक़े में एक मसजिद में तोड़फोड़ की गई है और उसे नुक़सान पहुँचाया गया है। ये ख़बरें फ़र्जी हैं और तथ्यों को ग़लत ढंग से पेश कर दी गई हैं।" 

याद दिला दें कि त्रिपुरा में हुई हिंसा के मामले में सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने वाले कुछ पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं पर वहां की राज्य सरकार ने एफ़आईआर दर्ज की थी और यूएपीए लगा दिया था। 70 से ज़्यादा ऐसे लोग थे, जिन पर यह कठोर क़ानून लगाया गया था। 

tripura police threaten women journalists in tripura mosque vandalized case - Satya Hindi
समृद्धि सकुनिया और स्वर्णा, पत्रकारtwitter

क्या है मामला?

पत्रकार श्याम मीरा सिंह पर भी यूएपीए लगा था। उन्होंने और सुप्रीम कोर्ट के वकीलों अंसार इंदौरी और मुकेश ने भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इन दोनों वकीलों ने हिंसा के बाद स्वतंत्र फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग टीम के सदस्य के तौर पर त्रिपुरा का दौरा भी किया था। इन लोगों ने वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के जरिये याचिका दायर की है। 

याचिका में इस मामले में सुनवाई करने और यूएपीए के तहत दर्ज की गई एफ़आईआर को रद्द करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है। 

इससे पहले त्रिपुरा हाई कोर्ट ने हिंसा के मामले का स्वत: संज्ञान लिया था। फ़ैक्ट फ़ाइडिंग टीम के सदस्य के तौर पर गए वकीलों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। 

tripura police threaten women journalists in tripura mosque vandalized case - Satya Hindi

श्याम मीरा सिंह का कहना है कि उन्होंने इस मामले में वही कहा है जिसे त्रिपुरा हाई कोर्ट ने भी कहा है। उन्होंने 'एनडीटीवी' से कहा कि जो बात अदालत ने कही, अगर वही बात कोई पत्रकार कहे तो उस पर यूएपीए लगा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर मुल्क़ में लोकतंत्र है तो वह बिलकुल चिंतित नहीं हैं। 

त्रिपुरा पुलिस ने इस मामले में फ़ेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब से संपर्क किया था और उनसे 100 से ज़्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी मांगी थी। पुलिस ने कहा था कि इन अकाउंट्स का इस्तेमाल फ़ेक और भड़काऊ पोस्ट करने के लिए किया गया। इसके बाद पुलिस ने 70 से ज़्यादा लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया था। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

त्रिपुरा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें