देश के कई राज्यों में पत्रकारों पर हमले की घटनाएं सामने आती रहती हैं। त्रिपुरा में भी पत्रकारों पर हमलों की बाढ़ आ गई है और 2020 से अब तक यानी डेढ़ साल में पत्रकारों पर हमले के 24 मुक़दमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक़, इनमें से 16 मामलों में चार्जशीट दायर की जा चुकी है और 5 मामलों में जांच चल रही है। जबकि तीन मामलों में समझौता हो जाने के बाद उन्हें बंद कर दिया गया। इनमें से 17 मामले 2020 के हैं जबकि 7 मामले 2021 के हैं।