कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रही तेलंगाना सरकार ने कर्मचारियों, अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों की सैलरी में बड़ी कटौती की घोषणा की है। यह कटौती 10 फ़ीसदी से लेकर 75 फ़ीसदी तक होगी। यह फ़ैसला तेलंगाना सरकार की उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य की आर्थिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलाई थी। एक दिन पहले ही यानी रविवार को उन्होंने यह संकेत दिया था कि लॉकडाउन के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और ऐसे में सैलरी में देरी हो सकती है व इसका किस्तों में भुगतान किया जा सकता है।
लॉकडाउन: तेलंगाना में कर्मचारियों से जनप्रतिनिधियों तक की सैलरी में बड़ी कटौती
- तेलंगाना
- |
- |
- 30 Mar, 2020
कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रही तेलंगाना सरकार ने कर्मचारियों, अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों की सैलरी में बड़ी कटौती की घोषणा की गई है।
