तेलंगाना पुलिस प्रमुख डीजीपी अंजनी कुमार को इसलिए निलंबित कर दिया गया है कि मतगणना के दौरान उन्होंने तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी से मुलाक़ात की थी। रेवंत रेड्डी भी चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में है। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि परिणाम आने से पहले ही यानी मतगणना के दौरान सरकारी अधिकारी की ऐसी मुलाकात चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन होता है। इसी को लेकर डीजीपी पर कार्रवाई की गई है।
मतगणना के बीच तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख से मिलने पर डीजीपी निलंबित
- तेलंगाना
- |
- 3 Dec, 2023
तेलंगाना पुलिस प्रमुख अंजनी कुमार ने आख़िर ऐसा कर दिया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो गया? जानिए, भारत के चुनाव आयोग ने क्या कहा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग ने तेलंगाना के मुख्य सचिव ए शांति कुमारी को पत्र भेजकर तेलंगाना के डीजीपी को निलंबित करने की सिफारिश की है।