loader

इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुईं हैंः पीएम मोदी 

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। 

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुईं हैं। मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं। ये हैं हमारी नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और हमारे गरीब परिवार। 
उन्होंने कहा है कि इन चार जातियों को सशक्त करने से देश सशक्त होने वाला है। आज भी मेरे मन में यही भाव है। मैं अपनी माताओं-बहनों और बेटियों के सामने अपने युवा साथियों, किसान भाइयों के सामने गरीब भाइयों के सामने नतमस्तक हूं। 
पीएम मोदी ने कहा है कि आज बड़ी संख्या में हमारे ओबीसी वर्ग के साथी इसी वर्ग से आते हैं। आज बड़ी संख्या में आदिवासी साथी इसी वर्ग से आते हैं और इन साथियों ने भाजपा की योजनाओं और भाजपा के रोडमैप को लेकर बहुत उत्साह दिखाया है। 
उन्होंने कहा कि आज हर गरीब कह रहा है कि वह चुनाव खुद जीता है। हर किसान हर वंचित और आदिवासी भाई-बहन यह सोचकर खुश हैं कि उसने जिसे वोट दिया यह विजय उसकी है। हर फर्स्ट टाइम वोटर कह रहा है कि मेरा पहला वोट मेरी जीत का कारण बना है। इसी जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है। 

पीएम ने कहा कि भविष्य का सपना देखने वाला युवा अपनी जीत देख रहा है। साथियों आज मैं विशेष रूप से देश की नारी शक्ति का अभिनंदन करूंगा, मैं हर रैली में कहता था कि नारी शक्ति यह ठानकर निकली है कि भाजपा का परचम लहराकर रहेगी।
आज देश के युवा में ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि भाजपा ही उनकी आकाक्षाएं समझती है, उनके लिए काम करती है। देश का युवा ये जानता है कि भाजपा की सरकार युवा हितैषी होती हैं, युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है। 
आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की बेटियों-बहनो के मन में एक नया विश्वास जागा है। उन्हें लगता है कि भाजपा ही नारी सुरक्षा, सम्मान और गरिमा की गारंटी है। नारीशक्ति का विकास, भाजपा के विकास मॉडल का मुख्य आधार है। इसलिए इन चुनावों में महिलाओं ने, बहनों-बेटियों ने भाजपा को खूब सारा आशीर्वाद दिया है।

उन्होंने देखा है कि बीते दस वर्षों में भाजपा ने उन तक टॉयलेट, बिजली, गैस, नल से जल और बैंक में खाते ऐसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए कितनी ईमानदारी से काम किया है।
पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचारियों और विकास का मजाक उड़ाने वालों को यह जीत एक संदेश है। इस जीत से दुनिया भर में संदेश जायेगा। 
पीएम ने कहा है कि भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा इस जीत में अपनी जीत देख रहा है। मैं देश की नारी शक्ति का अभिनंदन करूंगा। मैं हर रैली में कहता था कि नारी शक्ति यह ठानकर निकली है कि भाजपा का परचम लहराकर रहेगी। नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की बेटियों-बहनो के मन में एक नया विश्वास जागा है।  इस चुनाव में देश की बहन-बेटियों ने भाजपा की विजय की जिम्मेदारी उठा ली थी। 

दिल्ली से और खबरें

जनता को किए वादे शत प्रतिशत पूरे किए जायेंगे 

पीएम ने कहा कि भाजपा ने जो आपसे वादे किए हैं वह शत-प्रतिशत पूरे किए जाएंगे और यह मोदी की गारंटी है। और मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।
There have been many attempts to divide the country into castes in this election: PM Modi - Satya Hindi
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यालय में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का कुछ यूं आभार जताया
इन चुनाव नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश की युवा पीढ़ी सिर्फ विकास चाहती है। जिन राज्यों की सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है, वे सरकारें सत्ता से बाहर हुई हैं।

 

चाहे वह राजस्थान हो या छत्तीसगढ़ हो या फिर तेलंगाना देश का युवा यह जानता है कि भाजपा की सरकार युवा हितैषी होती है। युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है।
पीएम ने कहा कि देश का आदिवासी समाज भी खुलकर अपनी बात रख रहा है, यह वह समाज है जो कांग्रेस की नीतियों के कारण पीछे रहा है। इन्हें अवसर नहीं दिए गए। 
उस समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया।  इन आदिवासी अंचलों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि देश का आदिवासी समाज विकास का आकांक्षी है, उसे भरोसा है कि इस आकांक्षा को भाजपा ही पूरा कर सकती है। 

 

पीएम मोदी ने कहा कि आज की विजय ऐतिहासिक है और अभूतपूर्व है। आज सबका साथ सबका विकास की भावना जीती है। विकसित भारत के आव्हान की जीत हुई है। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की जीत हुई है।
राज्यों के विकास की सोच की जीत हुई है। आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जनता ने भाजपा पर भरपूर विश्वास जताया है। यह हम सभी का सौभाग्य है कि जब अपने परिवारजनों से इतना प्यार मिलता है, विश्वास मिलता है।
उन्होंने कहा कि जैसे-तैसे जीतने के लिए हवा-हवाई बातें करना और लोभ-लालच की घोषणाएं करना मतदाता पसंद नहीं करता। भारत का वोटर ये जानता है कि जब भारत आगे बढ़ता है, तो राज्य आगे बढ़ता है, हर परिवार का जीवन बेहतर होता है। इसलिए वो बीजेपी को चुन रहा है, लगातार चुन रहा है।
मैं तेलंगाना की जनता और तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं। हर चुनाव में तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। मैं तेलंगाना के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। 
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी जिस प्रकार अपनी नीति-रणनीति को अमल में लाए, ये विजय उसका भी परिणाम है। चुनाव के दौरान उनके परिवार में दुखद घटना घटी, लेकिन उसके बावजूद नड्डा जी भाजपा कार्यकर्ता के रूप में दिन-रात डटे रहे। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें