छत्तीसगढ़ का चुनाव नतीजा सभी के लिए एक बड़ा आश्चर्य है। सभी एग्जिट पोल खारिज हो गए। इस आदिवासी राज्य में कांग्रेस की आसान सी लगने वाली जीत अब हार में बदल चुकी है। इस रिपोर्ट को लिखे जाने के समय बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। उसे 41 सीटों पर पहले ही जीत मिल चुकी है, जबकि 13 पर वो आगे चल रही है। 90 सीटों वाली यहां की विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कुल 46 सीटें चाहिए होती हैं।
छत्तीसगढ़ः क्यों हारी कांग्रेस और सर्वे करने वाले कैसे फेल हो गए?
- छत्तीसगढ़
- |
- 29 Mar, 2025
चार राज्यों के चुनाव नतीजों में छत्तीसगढ़ का नतीजा चौंकाने वाला रहा। लगभग सभी सर्वे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी कर रहे थे। भूपेश बघेल भी सर्वे को लेकर फूले नहीं समा रहे थे। 30 नवंबर को सभी पत्रकार और विश्लेषक तक आश्वस्त थे कि भूपेश बघेल की वापसी हो रही है। रविवार को गिनती के दौरान शुरुआती बढ़त भी कांग्रेस को मिली लेकिन बाद में पिछड़ती चली गई। आखिर क्योंः
