चुनाव के लिहाज से अतिसंवेदनशील क्षेत्र में आने वाले छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में माओवादियों के साथ बड़ी मुठभेड़ हुई है। पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कांकेर जिले में 29 माओवादी मारे गए। इसमें माओवादियों का एक शीर्ष नेता भी शामिल बताया जा रहा है। मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की भी ख़बर है।
चुनाव से 3 दिन पहले छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 29 माओवादी ढेर
- छत्तीसगढ़
- |
- |
- 16 Apr, 2024
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ में माओवादियों से मुठभेड़ की ख़बर है। जानिए, पुलिस ने किस तरह की कार्रवाई की जानकारी दी है।

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ और जिला रिजर्व गार्ड यानी डीआरजी की टीमों ने मंगलवार को साझा अभियान चलाया। पुलिस ने बताया कि नक्सली नेता शंकर राव के सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से सात एके-47 राइफल और तीन हल्की मशीन गन सहित हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है।