चुनाव के लिहाज से अतिसंवेदनशील क्षेत्र में आने वाले छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में माओवादियों के साथ बड़ी मुठभेड़ हुई है। पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कांकेर जिले में 29 माओवादी मारे गए। इसमें माओवादियों का एक शीर्ष नेता भी शामिल बताया जा रहा है। मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की भी ख़बर है।