महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में जिस असीम दास के हवाले से बड़े-बड़े नेताओं पर आरोप लगाए गए थे उसके पिता मृत पाए गए हैं। वह दो दिन से लापता थे। उनका शव कुएँ में मिला। शुरुआती तौर पर इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है।
महादेव ऐप घोटाला केस में आरोपी के पिता मृत मिले, आत्महत्या का संदेह
- छत्तीसगढ़
- |
- 6 Dec, 2023
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में जिस असीम दास को आरोपी बनाया गया था और जिसके बयान मीडिया में सूत्रों के हवाले से छपते रहे थे, उनके पिता का शव संदिग्ध हालत में मिली है। जानें क्या मामला है।

मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रामगोपाल गर्ग ने कहा कि महादेव सट्टेबाज़ी ऐप घोटाले में आरोपी व्यक्ति के पिता सुशील दास (62) मंगलवार को दुर्ग जिले के एक गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनका शव दोपहर में अंडा थाना क्षेत्र के अछोटी गांव में एक कुएं में मिला। वह एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे और रविवार शाम से लापता थे।