अमेरिका स्थित खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा कथित तौर पर 2001 के संसद हमले की बरसी पर 13 दिसंबर को "संसद की नींव हिलाने" की धमकी देने वाला एक वीडियो जारी करने के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। पन्नू इस समय सुर्खियों में है। हाल ही में भारतीय अधिकारी पर आरोप लगा है कि भारत में बैठकर अमेरिका में पन्नू की कथित हत्या की कोशिश की साजिश रची गई।