तेलंगाना में फिलहाल केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस पूर्ववर्ती टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) की सरकार है। उसके सामने सरकार को बचाने की चुनौती है। कुछ चुनाव सर्वे कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते हुए या फिर उसे आगे भी दिखा रहे हैं। तो सवाल है कि आख़िर किस पार्टी की सरकार बनेगी?
तेलंगाना: 2018 का चुनाव जीतने वाली केसीआर की पार्टी किस हालत में?
- तेलंगाना
- |
- 9 Oct, 2023
तेलंगाना के लिए भी विधानसभा चुनाव की तारीख़ की घोषणा कर दी गई है। राज्य में 30 नवंबर को चुनाव करवाए जाएंगे। जानिए, 2018 में किस दल का कैसा प्रदर्शन रहा था।

वैसे, यह समझने के लिए 2018 के चुनाव नतीजे भी मददगार साबित हो सकते हैं। पिछले चुनाव में टीआरएस (बीआरएस नाम बदला) ने 88 सीटें जीती थी और वह सबसे बड़ी पार्टी थी। उसके सामने सबसे क़रीब कांग्रेस ही थी जिसने 19 सीटें जीती थी। हालाँकि असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने 7 सीटें जीती थीं। अन्य ने 5 सीटों पर कब्जा किया था।