कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में आज चुनावी अभियान की शुरुआत की। उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला किया और उनकी पार्टी को बीजेपी की बी टीम क़रार दिया। राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि तेलंगाना में बीजेपी ख़त्म हो गई है और केसीआर का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है। उन्होंने केसीआर की पार्टी को 'बीजेपी की बी-टीम' क़रार देते हुए इसके नाम बीआरएस का मतलब 'बीजेपी रिश्तेदार समिति' बताया।