कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में आज चुनावी अभियान की शुरुआत की। उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला किया और उनकी पार्टी को बीजेपी की बी टीम क़रार दिया। राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि तेलंगाना में बीजेपी ख़त्म हो गई है और केसीआर का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है। उन्होंने केसीआर की पार्टी को 'बीजेपी की बी-टीम' क़रार देते हुए इसके नाम बीआरएस का मतलब 'बीजेपी रिश्तेदार समिति' बताया।
कांग्रेस नेता ने कहा, 'कर्नाटक में गरीब विरोधी और भ्रष्ट सरकार थी, जिसे कांग्रेस पार्टी ने हरा दिया। क्योंकि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के साथ किसान, मजदूर, दलित, आदिवासी और गरीब थे। जबकि बीजेपी के साथ उनके अरबपति दोस्त थे। जैसा कर्नाटक में हुआ, वैसा ही तेलंगाना में होने जा रहा है।'
तेलंगाना में BJP खत्म हो गई।
— Congress (@INCIndia) July 2, 2023
अब तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की लड़ाई BJP की B-टीम से है।
जैसे हमने कर्नाटक में BJP को हराया, वैसे ही तेलंगाना में BJP की B-टीम को हराने जा रहे हैं।
: तेलंगाना में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/vXQqe2bBVj
राहुल ने आरोप लगाया कि केसीआर और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों ने उन्हें भाजपा के अधीन बना दिया है, और कहा कि उन्होंने अन्य सभी विपक्षी नेताओं से कहा है कि कांग्रेस किसी भी गुट में शामिल नहीं होगी जहां बीआरएस यानी भारत राष्ट्र समिति शामिल होगी।
खम्मम में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'बीआरएस भाजपा रिशतेदार समिति की तरह है। केसीआर सोचते हैं कि वह एक राजा हैं और तेलंगाना उनका राज्य है।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसद में हमेशा भाजपा के खिलाफ खड़ी रही है, लेकिन केसीआर की पार्टी भाजपा की बी-टीम रही है।
राहुल ने कहा, 'एक तरफ राज्य के अमीर और शक्तिशाली लोग होंगे और दूसरी तरफ हमारे साथ गरीब, आदिवासी, अल्पसंख्यक, किसान और छोटे दुकानदार होंगे। कर्नाटक में जो हुआ है, तेलंगाना में दोहराया जाएगा।'
उन्होंने तेलंगाना के लिए वादा भी किया और कहा कि 4,000 रुपए हर महीने सीनियर सिटीजन, विधवाओं के लिए पेंशन की व्यवस्था होगी और आदिवासियों को ‘पोडू’ जमीन देंगे।
तेलंगाना से हमारा वादा:
— Congress (@INCIndia) July 2, 2023
🔹चेयुता वायदा– 4,000 रुपए हर महीने सीनियर सिटीजन, विधवाओं के लिए पेंशन
🔹 आदिवासियों को ‘पोडू’ जमीन देंगे
: तेलंगाना में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/tmNw1t8f94
कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले कहा गया था कि तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है। उन्होंने कहा, 'लेकिन बीजेपी का तेलंगाना में कोई अस्तित्व ही नहीं है। उनके चारों टायर पंक्चर हो गए हैं। अब यह कांग्रेस और बीजेपी की बी-टीम के बीच लड़ाई है।'
2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के हालिया प्रयासों का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, 'हमने अन्य विपक्षी नेताओं से कहा कि अगर टीआरएस बैठक में शामिल होती है, तो कांग्रेस इसमें शामिल नहीं होगी, कांग्रेस टीआरएस के साथ मंच साझा नहीं कर सकती है।'
एक दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने हाल ही में बिहार के पटना में भाजपा के खिलाफ एकजुट मोर्चा बनाने के लिए बैठक की और जल्द ही बेंगलुरु में फिर से बैठक करेंगे। बीआरएस और कुछ अन्य गैर-भाजपा दल इस समूह का हिस्सा नहीं हैं।
अपनी राय बतायें