तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्ट्र समिति यानी टीआरएस ने इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी यानी IPAC से सौदा कर लिया। यह कंसल्टेंसी फर्म चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से जुड़ी रही है, हालाँकि पिछले साल ही उन्होंने खुद को उस फर्म से आधिकारिक तौर पर अलग कर लिया है। ये वही प्रशांत किशोर हैं जिनके कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं और पिछले कुछ हफ़्तों में कांग्रेस नेतृत्व के साथ लगातार बैठकें हो रही हैं। लेकिन प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की बातचीत चल ही रही है कि उधर टीआरएस ने IPAC के साथ हाथ मिला लिया। तेलंगाना में कांग्रेस ही प्रमुख विपक्षी दल है।