महाराष्ट्र से शुरू हुआ हनुमान चालीसा विवाद अब मध्य प्रदेश में भी पहुँच गया है। राज्य की व्यावसायिक नगरी इंदौर में अज़ान के विरोध में हिन्दूवादी संगठनों ने मंदिरों में लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ, और रामधुन बजाने की शुरुआत भी कर दी है।
एमपी पहुंचा विवाद, अज़ान के वक़्त लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 24 Apr, 2022

महाराष्ट्र में शुरू हुआ लाउड स्पीकर पर अज़ान के वक़्त हनुमान चालीसा बजाने का विवाद अब मध्य प्रदेश में कैसे पहुँच गया है? आख़िर यह मुद्दा क्यों बढ़ता जा रहा है?
हिंदवी स्वराज संगठन के संयोजक एडवोकेट अमित पांडेय ने मीडिया से कहा है, ‘काफ़ी वक़्त से अज़ान को लेकर मुहिम चलाई जा रही है। अज़ान के कारण अन्य समुदाय के लोगों को भारी तकलीफ होती है। पुलिस और प्रशासन को ज्ञापन भी दिए गए हैं। मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।’
इंदौर के चंद्रभागा क्षेत्र में स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में शनिवार को नमाज़ के वक़्त लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। शहर के कई अन्य मंदिरों में भी शनिवार को शाम की अज़ान के वक़्त, हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और रामधुन बजाई गई।