loader

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की पीएम और गृहमंत्री की शिकायत 

कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की शिकायत की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इन दोनों ने हालिया चुनावी सभाओं में अपने आपत्तिजनक बयानों से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। 
मंगलवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी और सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में चुनाव आयोग से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता गुरदीप सप्पल, प्रणव झा, विनीत पुनिया भी शामिल थे। इसने आयोग से मिल कर आचार संहिता के उल्लंघन मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। 

इस मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 24 नवंबर को स्पष्ट रुप से हमने चुनाव आयोग को शिकायत की थी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। 
सिंघवी ने बताया कि हमने इस मुलाकात में बताया कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के राजस्थान और मध्यप्रदेश में दिये गये बयान आपत्तिजनक हैं और यह आचार संहिता का उल्लंघन है। इससे कम आपत्तिजनक बाते कहे जाने पर पूर्व में आयोग द्वारा कार्रवाई की जाती रही है। 

सिंघवी ने कहा कि दूसरी पार्टियों के विरुद्ध इस बार भी कार्रवाई की जा रही है। कानून सब के लिए बराबर होना चाहिए। आप जितने बड़े पद पर बैठे हैं आपकी जिम्मेदारी उतनी ही अधिक होती है। हमने आयोग से कहा कि हमें आश्चर्य हुआ है कि हमें आयोग के द्वारा बुलाया तक नहीं गया है। 
अब जबकि चुनाव करीब अंत चरण में आ गया है ऐसे में आवश्यक है कि चुनाव आयोग मतदान से पूर्व बड़ा स्पष्ट निर्णय दे इन महानुभावों के विषय में। किसी रुप से  यह नहीं दर्शाना चाहिए कि इतने बड़े पद पर आसीन लोगों ने यह किया है इसलिए कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। 
तेलंगाना से और खबरें

बीआरएस पर भी लगाया आरोप 

चुनाव आयोग ने हमें सुना और आशा है कि इन पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जायेगा। दूसरा मुद्दा हमने तेलंगाना का उठाया। वहां चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद के साईलेंस अवधि या चुप्पी का समय जो मतदान के पहले का होता है में हमें आशंका है कि बीआरएस इसमें आचार संहिता का उल्लंघन करेगी। 

उन्होंने कहा कि हमने उदाहरण दिया मध्य प्रदेश का जहां मुख्यमंत्री ने साईलेंस पीरियड के वक्त मतदान के तुरंत पहले अजीबो गरीब बहाने बना कर कैंपेनिंग की है। एक जगह उन्होंने जनता से वार्तालाप के नाम पर कैंपेनिंग की है। 
साईलेंस पीरियड में अगर बीआरएस के लोग गुलाबी रंग के टीशर्ट पहन कर भी मतदाताओं के बीच जाते हैं तो इसे भी आचार संहिता का उल्लंघन माना जाए। बीआरएस द्वारा लगातार अलग-अलग तरीकों से आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि तीसरा मुद्दा मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पोस्टल बैलेट के साथ छेड़छाड़ के बारे में है। इसमें हमने आयोग को बताया है कि किस तरह से रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं। हमें आशा है कि चुनाव आयोग इन शिकायतों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

तेलंगाना से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें