जिस बुल्ली बाई ऐप से सैकड़ों मुसलिम महिलाओं को निशाना बनाया गया था उसमें से एक हैदराबाद की मुसलिम महिला एक्टिविस्ट खालीदा परवीन भी हैं। वह 67 वर्ष की उम्र दराज महिला हैं। उन्होंने हैदराबाद पुलिस में 3 जनवरी को एफ़आईआर दर्ज कराई है। खालीदा परवीन की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 509 (एक महिला की शील भंग करने का इरादा) और 345 डी (पीछा करना) और आईटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नरसिंहानंद पर अभियान के बाद 'बुल्ली बाई' से निशाना बनाया गया: महिला एक्टिविस्ट
- तेलंगाना
- |
- 3 Jan, 2022
बुल्ली बाई ऐप से क्या उन मुसलिम महिलाओं को निशाना बनाया गया है जो अपने अधिकारों के लिए मुखर रहती हैं और आवाज़ उठाती रहती हैं? जानिए हैदराबाद की मुसलिम महिला एक्टिविस्ट क्या कहती हैं।

ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म गिटहब का इस्तेमाल करते हुए 'बुल्ली बाई' ऐप बनाई गई और इस पर मुसलिम महिलाओं की तसवीरें अपलोड की गई हैं। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब पीड़ित महिलाएँ सोशल मीडिया पर सामने आईं और संवेदनशील लोगों ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर ग़ुस्सा जाहिर किया है।