मुंबई पुलिस ने सोमवार को बेंगलुरु के एक 21 वर्षीय इंजीनियरिंग के छात्र को 'बुल्ली बाई' मामले में हिरासत में लिया है। ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म गिटहब का इस्तेमाल करते हुए 'बुल्ली बाई' ऐप बनाई गई और इस पर सैकड़ों मुसलिम महिलाओं की तसवीरें अपलोड की गई थीं। हिरासत में लिए गए छात्र की पहचान को यह कहते हुए उजागर नहीं किया गया है कि इससे जाँच प्रभावित हो सकती है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले में कार्रवाई की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्होंने एक तरह से दिल्ली पुलिस पर तंज भी कसा है कि ऐसे मामले में मुंबई पुलिस से ही न्याय की उम्मीद है। मुंबई पुलिस ने दो दिन में ही यह कार्रवाई कर दी, जबकि दिल्ली पुलिस छह महीने पहले 'सुल्ली डील' के मामले में ही अब तक कोई गिरफ़्तारी नहीं कर पाई है।