मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने ‘अकल मार रखी है’ वाले बयान पर सफाई दी है। मलिक ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बहुत अच्छे संबंध हैं। बता दें कि सत्यपाल मलिक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने इस बात को कहा है कि किसान आंदोलन के मामले में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले तो थोड़ी देर में उनका उनसे झगड़ा हो गया।
‘अकल मार रखी है’ वाले बयान पर सत्यपाल मलिक ने दी सफाई
- देश
- |
- 4 Jan, 2022
सत्यपाल मलिक का यह बयान सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया था। कांग्रेस के भी तमाम नेताओं ने इस बयान के वीडियो को ट्वीट किया।

राज्यपाल सत्यपाल मलिक के मुताबिक़, मोदी ने उनसे कहा था कि वे अमित शाह से मिल लें। मलिक के मुताबिक़, जब वे शाह से मिले तो उन्होंने कहा कि इसकी अकल मार रखी है लोगों ने, तुम बेफिक्र रहो और मिलते रहो।
मलिक का यह बयान सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया। कांग्रेस के भी तमाम नेताओं ने इस बयान के वीडियो को ट्वीट किया।