दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि बीते कुछ दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट भी करा लें।