तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के खिलाफ चेन्नई में तानाशाह रवि और आरएन रवि वापस जाओ के पोस्टर लगे मिले। ये पहली बार नहीं है जब उनके खिलाफ इस तरह के पोस्टर लगाए गये हों। इससे पहले भी कई बार चेन्नई में इस तरह के पोस्टर लगाए जा चुके हैं। ये नया विवाद तब शुरू हुआ जब आरएन रवि ने कहा कि राज्यपाल के पास विधानसभा द्वारा पारित विधेयक को मंजूरी देने या रोकने का विकल्प है।
राज्यपाल हद में नहीं रहना चाहते, तमिलनाडु में फिर लगे पोस्टर
- तमिलनाडु
- |
- 8 Apr, 2023
राज्यपालों ने अपनी संविधान के रक्षक की भूमिका से आगे निकल कर राज्य सरकारों के रोजमर्रा के काम में दखल देना शुरू कर दिया है। जिसके कारण चुनी गई सरकार और उनके बीच तनातनी का माहौल रहता है। और यह केवल एक राज्य में नहीं हो रहा है। यह हर उस राज्य की में हो रहा है जहां सीधे तौर पर बीजेपी सत्ता में नहीं है।
