मद्रास उच्च न्यायालय ने सोमवार को आदेश दिया है कि तमिलनाडु में 17 वर्षीय स्कूली छात्रा के आत्महत्या मामले की जाँच सीबीआई करे। छात्रा ने कथित तौर पर अपने छात्रावास वार्डन द्वारा परेशान किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली थी। 12वीं कक्षा की छात्रा की नौ जनवरी को तंजावुर स्थित अपने घर में जहर खाने के कुछ दिनों बाद मौत हो गई थी। इस मामले में उसे परेशान किए जाने का आरोप लगा और अब कथित तौर पर धर्मांतरण से भी यह मामला जुड़ रहा है।