विश्व हिन्दी सम्मेलन 1975 से हो रहा है। 12वां सम्मेलन अभी-अभी फिजी में खत्म हुआ। लेकिन जिस हिन्दी को लेकर भारत सरकार इतना सक्रिय रहती है, वो आज भी रोजगार की मुख्य भाषा नहीं बन पाई है। वरिष्ठ पत्रकार वंदिता मिश्रा बता रही हैं कि हिन्दी की राजनीति क्या हैः
फिजी में विश्व हिन्दी सम्मेलन आयोजित करके एक बार फिर औपचारिकता पूरी की जा रही है। वरिष्ठ पत्रकार प्रियदर्शन ने अपने देश में हिन्दी की दुर्दशा पर नजर डाली है।