15 से 17 फरवरी, 2023 के बीच फ़िजी के नंदी शहर में 12वें ‘विश्व हिन्दी सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद(ICCR) के सहयोग से भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन किया गया। पहले विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन 10 जनवरी, 1975 को नागपुर में किया गया था। इस समारोह का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने किया था, इसके बाद 2006 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 10 जनवरी को ‘विश्व हिन्दी दिवस’ के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई। 2012 के बाद से प्रत्येक तीन वर्षों बाद विश्व हिन्दी सम्मेलन आयोजित किए जाने लगा।