मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच होने वाली हिंसा को एक वर्ष पूरे हो चुके हैं। एक वर्ष एक लंबा अरसा होता है लेकिन इसके बावजूद हिंसा और नफरत की आग अब भी बरकरार है। अब भी पूरी तरह से शांति नहीं आई है। पिछले वर्ष 3 मई के बाद ही हिंसा का दौर शुरू हुआ था। तब से लेकर आज तक के बीच 200 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।