कांग्रेस ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए शुक्रवार को अमेठी सीट पर नाम की घोषणा कर दी। इसने राहुल गांधी की जगह पर किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है। तो सवाल है कि आख़िर जो अमेठी सीट गांधी परिवार की गढ़ रही थी उसको किसी और को क्यों दे दिया? और यह किशोरी लाल शर्मा आख़िर कौन हैं जिनपर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार ने इतना भरोसा जताया है?