कांग्रेस ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए शुक्रवार को अमेठी सीट पर नाम की घोषणा कर दी। इसने राहुल गांधी की जगह पर किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है। तो सवाल है कि आख़िर जो अमेठी सीट गांधी परिवार की गढ़ रही थी उसको किसी और को क्यों दे दिया? और यह किशोरी लाल शर्मा आख़िर कौन हैं जिनपर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार ने इतना भरोसा जताया है?
कौन हैं अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा; स्मृति को टक्कर दे पाएँगे?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 3 May, 2024
उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की संभावना थी, लेकिन कांग्रेस ने चौंकाने वाले अंदाज में केएल शर्मा को टिकट दे दिया। जानिए, वह कौन हैं और क्या स्मृति ईरानी को टक्कर दे पाएँगे।

किशोरी लाल शर्मा उर्फ केएल शर्मा को गांधी परिवार का ख़ास माना जाता है। वह गांधी परिवार के बेहद करीबी सहयोगी रहे हैं। वह चार दशकों से अधिक समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं।