क्या बीजेपी मणिपुर में योग्य मुख्यमंत्री नहीं ढूंढ पा रही है? 60 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी के पास 37 विधायक और सहयोगी दलों के 11 विधायक होने के बावजूद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की चर्चा क्यों चली रही है? क्या मणिपुर में सीएम पद के लिए बीजेपी में इसलिए सहमति नहीं बन पा रही है क्योंकि पार्टी में अंदर ही अंदर असंतोष है?
बीजेपी के पास बहुमत होते हुए भी क्या मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगेगा?
- राज्य
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 10 Feb, 2025
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद मणिपुर में राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ी। क्या बहुमत के बावजूद बीजेपी सरकार गिर सकती है? राष्ट्रपति शासन की संभावना पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

कहा जा रहा है कि पार्टी में इसी असंतोष की वजह से मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को रविवार शाम को राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपना पड़ा। सहयोगी कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी द्वारा समर्थन वापस लेने के बावजूद बीजेपी के पास पर्याप्त संख्या है, लेकिन ऐसी संभावना थी कि राज्य में नेतृत्व में बदलाव की मांग करने वाले विधायक फ्लोर टेस्ट की स्थिति में पार्टी व्हिप की अवहेलना कर सकते थे। कहा जा रहा है कि पार्टी में अपने ख़िलाफ़ बने माहौल को देखते हुए संभावित संकट को टालने के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श करने के बाद पद छोड़ा है।
- Manipur Violence
- N Biren Singh