आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष का कहना है कि आप बहुत पहले ही 'खत्म' हो गई थी। 8 फरवरी को तो सिर्फ नतीजे सामने आए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अब तो पंजाब बचाना भी मुश्किल होगा।
दिल्ली में AAP की हार पर आशुतोष की टिप्पणी- 'पार्टी तो तभी खत्म हो गई थी...'
- राजनीति
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 10 Feb, 2025
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की करारी हार का विश्लेषण मीडिया के तमाम मंचों पर जारी है। आशुतोष ने इस संबंध में एक्स पर लिखा, जिसके आधार पर एनडीटीवी ने एक लेख प्रकाशित कर दिया। आइए जानते हैं कि आशुतोष ने अपनी पूर्व पार्टी के बारे में ऐसा क्या कह दिया हैः

एनडीटीवी के लेख के मुताबिक आशुतोष ने एक्स पर लिखा- आम आदमी पार्टी तो उसी दिन ख़त्म हो गई थी जिस दिन इस पार्टी के लोग चार्टर्ड फ़्लाइट से चलने लगे, प्रेसिडेंशियल सूट में रहने लगे, अपने लिये शीश महल बनाने लगे, जेड प्लस सुरक्षा लेने लगे। चुनाव में कहने लगे कि हरियाणा ने दिल्ली में नरसंहार के लिए पानी में ज़हर मिला दिया। पत्रकारों को धमकाने लगे और मोदी की नक़ल पर पहले से प्रायोजित इंटरव्यू करने लगे। 8 तारीख को तो बस नतीजा निकला है ।
- Arvind Kejriwal
- AAP
- Ashutosh
- Delhi Election Results 2025