दिल्ली के सरकारी स्कूलों में क्लासरूम निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने एफआईआर दर्ज की है। इस घोटाले की राशि लगभग 2,000 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें 12,748 कक्षाओं के निर्माण में अत्यधिक लागत और अनियमितताओं का आरोप है। यह कार्रवाई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृह मंत्रालय (MHA) से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत जांच की मंजूरी मिलने के बाद की गई है।