बीजेपी शासित मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने और वहां के सीएम एन. बीरेन सिंह का एक ऑडियो वायरल होने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों से कथित ऑडियो टेप पर केंद्रीय फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट पेश करने को कहा है। जिसमें मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह पर राज्य में जातीय हिंसा को बढ़ावा देने में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। अदालत ने अधिकारियों से कहा कि दस्तावेज़ को सीलर कवर में जमा कराया जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा पर बीरेन सिंह की ऑडियो क्लिप पर फोरेंसिक रिपोर्ट मांगी
- राज्य
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की कोर्ट में सोमवार को मणिपुर हिंसा और उससे जुड़े कथित ऑडियो टेप का मामला उठाया गया। यह ऑडियो टेप वहां के सीएम का बताया जा रहा है। कोर्ट ने ऑ़डियो टेप की फॉरेंसिक रिपोर्ट मांगी है।
