loader
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और मणिपुर हिंसा

सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा पर बीरेन सिंह की ऑडियो क्लिप पर फोरेंसिक रिपोर्ट मांगी

बीजेपी शासित मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने और वहां के सीएम एन. बीरेन सिंह का एक ऑडियो वायरल होने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों से कथित ऑडियो टेप पर केंद्रीय फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट पेश करने को कहा है। जिसमें मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह पर राज्य में जातीय हिंसा को बढ़ावा देने में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। अदालत ने अधिकारियों से कहा कि दस्तावेज़ को सीलर कवर में जमा कराया जाए।

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने कुकी ऑर्गनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स ट्रस्ट द्वारा दायर रिट याचिका पर यह आदेश पारित किया है।

ताजा ख़बरें

एक कूकी संस्था ने ऑडियो टेप की जांच की मांग की थी। इस मामले पर 24 मार्च को सुनवाई होने की उम्मीद है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि "ट्रुथ लैब्स" नामक लैब ने प्रमाणित किया है कि टेप में आवाज बीरेन सिंह की है। उन्होंने दावा किया कि एन बीरेन सिंह एक बंद कमरे में बैठक कर रहे थे। बैठक के दौरान जातीय हिंसा भड़काने और बढ़ावा देने की बात मुख्यमंत्री ने कही थी। उनके भाषण को किसी ने रिकॉर्ड कर लिया था।

प्रशांत भूषण की बात का विरोध करते हुए सॉलिसिटर जनरल (एसजे) तुषार मेहता ने तर्क दिया कि याचिकाकर्ता को पहले हाईकोर्ट का रुख करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि टेप की फोरेंसिक जांच भी हो रही है। मेहता ने याचिकाकर्ता पर अलगाववादी मानसिकता रखने का आरोप लगाया।
  • इस पर सीजेआई खन्ना ने जवाब दिया, "मैं रिकॉर्डिंग की सामग्री और सत्यता पर नहीं गया हूं, ये बताइये एसएफएल रिपोर्ट कब आएगी?"  वकील प्रशांत भूषण ने इस पर कहा कि ट्रुथ लैब्स की रिपोर्ट ज्यादा भरोसमंद है।

लाइव लॉ के मुताबिक बेंच ने आदेश में कहा, "24 मार्च, 2025 से शुरू होने वाले सप्ताह में इस केस को फिर से लिस्ट करें। यह बताया गया है कि ऑडियो क्लिप सीएफएसएल के पास जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट सीलबंद कवर में पेश की जाए।"

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में नवंबर में मणिपुर के उस ग्रुप से एफिडेविट मांगा था, जिसने वहां के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाये थे। उस ग्रुप की याचिका में कहा गया था कि एक व्हिसलब्लोअर ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के भाषण के उस हिस्से को रिकॉर्ड किया था, जिसमें हिंसा भड़काने की बात कही गई थी। व्हिसलब्लोअर खुद उस मीटिंग में मौजूद था। याचिकाकर्ता ने इस मामले में एसआईटी गठित कर जांच की मांग की थी।

राज्य से और खबरें

उस समय मणिपुर सरकार ने ऑडियो क्लिप को फर्जी बताया था। मणिपुर सरकार ने यह भी कहा था कि पुलिस  ऑडियो क्लिप के मूल स्त्रोत की जांच कर रही है, जिसमें कथित तौर पर सिंह द्वारा कुछ समुदायों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। बाद में कहा गया कि क्लिप फर्जी है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राज्य से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें