केंद्र द्वारा मणिपुर में विरोध प्रदर्शनों और हिंसा की वजह से अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त 70 कंपनियों को भेजने का आदेश देने के कुछ घंटों बाद, राज्य के सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन के विधायकों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार शाम को एक बैठक की। एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से आग्रह किया गया कि इंफाल घाटी के छह पुलिस थाना क्षेत्रों में "अफ्सपा लगाने की समीक्षा" की जाए।