क्या प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण मंगाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को अमेरिका भेजा था? कम से कम लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तो यही आरोप लगाया है। वह भी संसद में ही। राहुल के इस आरोप पर राजनीतिक तूफ़ान मच गया और बीजेपी ने उनपर जोरदार हमला किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ही राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। जयशंकर ने आरोप लगाया है कि राहुल के 'झूठे' आरोपों से वैश्विक स्तर पर भारत की छवि ख़राब हो रही है।
पीएम ने ट्रंप से निमंत्रण के लिए विदेश मंत्री को भेजा- राहुल; बीजेपी क्यों बौखलाई
- देश
- |
- |
- 3 Feb, 2025
राहुल गांधी ने दावा किया कि पीएम मोदी ने ट्रंप से निमंत्रण के लिए विदेश मंत्री को भेजा, जबकि बीजेपी ने इसे झूठ बताया। जानें इस विवाद की पूरी कहानी।

सवाल है कि आख़िर राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बारे में ऐसा क्या कह दिया और किस आधार पर कह दिया कि बीजेपी ने देश की छवि को नुक़सान पहुँचाने का आरोप लगा दिया? दरअसल, बजट सत्र के दौरान संसद में अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा, 'जब हम अमेरिका के साथ बातचीत करते हैं, तो हम अपने विदेश मंत्री को अपने प्रधानमंत्री को उनके कार्यक्रमों में आमंत्रित कराने के लिए नहीं भेजते। अगर हमारे पास एक मज़बूत उत्पादन प्रणाली होती और हम अपनी तकनीक को आगे बढ़ा रहे होते, तो अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आते और हमारे प्रधानमंत्री को आमंत्रित करते।'