क्या प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण मंगाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को अमेरिका भेजा था? कम से कम लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तो यही आरोप लगाया है। वह भी संसद में ही। राहुल के इस आरोप पर राजनीतिक तूफ़ान मच गया और बीजेपी ने उनपर जोरदार हमला किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ही राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। जयशंकर ने आरोप लगाया है कि राहुल के 'झूठे' आरोपों से वैश्विक स्तर पर भारत की छवि ख़राब हो रही है।