उदयपुर के रेलवे ट्रैक पर हुए धमाके के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह एक आतंकी घटना है और ऐसा लोगों में दहशत पैदा करने के लिए किया गया। इंडिया टुडे के मुताबिक, इस धमाके की आवाज शनिवार शाम को ओडा गांव के लोगों ने सुनी। इसके बाद लोग रेलवे ट्रैक पर पहुंचे और देखा कि रेलवे ट्रैक टूट गया है। इस ट्रैक से अहमदाबाद-उदयपुर जाने वाली ट्रेन जाती है।