पंजाब में सिख समुदाय के धार्मिक नेताओं ने एक बार फिर आरोप लगाया है कि ईसाई मिशनरियां उनके धर्म के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करा रही हैं। इसे लेकर अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह इन दिनों खासे सक्रिय हैं। बताना होगा कि कुछ दिन पहले पंजाब के तरनतारन जिले के पट्टी विधानसभा में स्थित चर्च में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी थी।