राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास पर जुटे। इसमें कांग्रेस के विधायक भी मौजूद रहे। इस मौके पर राजधानी जयपुर से लेकर सचिन पायलट के गृह क्षेत्र दौसा और निर्वाचन क्षेत्र टोंक तक में उनके समर्थकों ने जश्न मनाया। राजस्थान के कई इलाकों में उनके समर्थकों ने होर्डिंग भी लगाए और पायलट के पीछे एकजुटता दिखाई।
क्या सचिन पायलट को मिलने वाली है राजस्थान की कमान?
- राजस्थान
- |
- 7 Sep, 2022
क्या सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं? ऐसी चर्चाओं ने एक बार फिर जोर क्यों पकड़ा है?

समर्थकों के द्वारा पायलट के पक्ष में लामबंद होने के बाद चर्चा चली है कि क्या पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं और क्या इसी वजह से उनके समर्थक दोगुने उत्साह में हैं।