राजस्थान के जालोर जिले में एक शिक्षक की पिटाई के बाद दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की मौत हो गई थी। इस घटना से आहत होकर कांग्रेस के विधायक पानाचंद मेघवाल ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है। विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफे का पत्र लिखकर कहा है कि जब हम लोग अपने समाज के हक की रक्षा करने और उन्हें इंसाफ दिलवाने में नाकाम हैं तो हमें पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। मेघवाल बारां अटरू सीट से विधायक हैं।