राजस्थान में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के मामले में बीजेपी हाई कोर्ट पहुंच गई है। बीजेपी ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अदालत से इस मामले में दखल देने की मांग की है। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मांग की है कि हाई कोर्ट विधानसभा स्पीकर को इस मामले में फैसला लेने का निर्देश दे।
राजस्थान: कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे का मामला पहुंचा हाई कोर्ट
- राजस्थान
- |
- |
- 2 Dec, 2022
विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मांग की है कि हाई कोर्ट विधानसभा स्पीकर को इस मामले में फैसला लेने का निर्देश दे। सितंबर में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफ़े का पूरा मामला क्या है, जानिए?

क्या है पूरा मामला?
इस साल सितंबर महीने में जब जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी तो बड़ी संख्या में विधायक बैठक में नहीं पहुंचे थे। उन्होंने हाईकमान को आंख दिखाते हुए अलग से बैठक की थी और उसके बाद विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को अपने इस्तीफे सौंप दिए थे। माना गया था कि इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या 80 के करीब थी और इन सभी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थक माना जाता है।
बीजेपी ने कई बार सवाल उठाया है कि इन इस्तीफों को लेकर विधानसभा स्पीकर ने क्या फैसला किया है, इस बारे में बताया जाए।