पंजाब के तरनतारन जिले में एक चर्च में हुई तोड़फोड़ के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। यहां मंगलवार रात को कुछ लोग एक चर्च में घुस गए और चर्च में रखी जीसस और मैरी की प्रतिमा तोड़ दी। उन्होंने चर्च के परिसर में खड़ी पादरी की कार को भी आग के हवाले कर दिया। पादरी की कार का जलते हुए वीडियो सामने आया है।