अमेरिका ने चिनूक हेलिकॉप्टरों की पूरी फ्लीट का ऑपरेशन रोक दिया है। इस फ्लीट में 400 हेलिकॉप्टर हैं। इसके इंजनों में लगातार आग लग रही थी, इसलिए यह कदम उठाया गया। अमेरिका ने जब वियतनाम से युद्ध लड़ा और इराक पर चढ़ाई की तो इन्हीं चिनूक हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया था। विश्व मीडिया में इस हेलीकॉप्टर की कहानियों की जबरदस्त मार्केटिंग होती रही है।
क्या भारत भी चिनूक हेलिकॉप्टरों का ऑपरेशन रोकेगा?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिकी सेना ने चिनूक हेलिकॉप्टरों का ऑपरेशन रोक दिया है। वजह ये है कि उसके इंजनों में आग लग रही है। साठ साल पुराने तकनीक वाले चिनूक हेलिकॉप्टर भारत, ब्रिटेन सहित कई देशों ने खरीद रखे हैं। भारत ने 2015 में इसका सौदा किया था। अब सवाल ये है कि क्या भारत भी अपने चिनूक का ऑपरेशन रोकेगा। सेना के पास वैसे ही हेलिकॉप्टर कम हैं। इससे उसकी क्षमता पर असर पड़ सकता है।
