हरियाणा पुलिस ने आर्टिस्ट सोनाली फोगट का लैपटॉप और मोबाइल फोन उनके फार्महाउस से चोरी करने के आरोप में शिवम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शिवम नामक यह शख्स कहीं उस सुधीर सांगवान के साथ मिला हुआ तो नहीं था। आखिर किस मकसद के तहत सोनाली का मोबाइल और लैपटॉप चुराया गया। सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में सुधीर सांगवान ही मुख्य आरोपी है। सांगवान ही सोनाली को शूटिंग के बहाने गोवा ले गया था। आरोप है कि सांगवान और उसके साथी ने सोनाली से रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी।