आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली में ऑपरेशन लोटस की जांच कराने को लेकर विधानसभा से लेकर सड़क तक मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के विधायकों ने कहा है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि देश भर में दूसरे दलों के विधायकों को खरीदने के लिए 6300 करोड़ रुपए कहां से आए।
आप ने फूंका ‘ऑपरेशन लोटस’ का पुतला, जोरदार प्रदर्शन
- देश
- |
- 31 Aug, 2022
आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ने ही ऑपरेशन लोटस को लेकर जांच कराने की मांग की है। ऐसे में क्या सीबीआई ऑपरेशन लोटस को लेकर सामने आए आरोपों की जांच करेगी?

पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूछा कि राज्य सरकारों को गिराने के लिए और विधायकों की खरीद के लिए हजारों करोड़ रुपए का काला धन कहां से आ रहा है।
संजय सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, दूध-दही, आटा-चावल पर टैक्स बढ़ाने के लिए बीजेपी जो दलाली खाती है, उस दलाली से विधायक ख़रीदे जाते हैं।