पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बारे में खबर आई है कि उन्हें शनिवार रात को फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर विमान से उतार दिया गया। कहा गया है कि ऐसा इस वजह से किया गया क्योंकि मुख्यमंत्री नशे की हालत में थे। हालांकि पंजाब में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी ने इससे पूरी तरह इनकार किया है और ऐसी खबरों को पूरी तरह झूठ बताया है। जबकि पंजाब सरकार ने कहा है कि मुख्यमंत्री की तबीयत खराब थी।