विपक्षी दलों के नेताओं पर कार्रवाई के मामले में विवादित हो चुकी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आम आदमी पार्टी के एक और विधायक दुर्गेश पाठक पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी ने पाठक को शराब नीति से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। आप के सीनियर नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस मामले में ट्वीट करके भी जानकारी दी है। इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो और दिल्ली पुलिस ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था। हवाला के कथित मामले में मंत्री सत्येंद्र जैन पहले से ही जेल में हैं। सिसोदिया को शराब नीति के मामले में नामजद किया गया है।
आप के महत्वपूर्ण नेता दुर्गेश पाठक पर भी ईडी का शिकंजा
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
ईडी ने अब आप के महत्वपूर्ण नेता और विधायक दुर्गेश पाठक को शराब नीति के सिलसिले में तलब किया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है कि एमसीडी चुनाव इंचार्ज होने की वजह से दुर्गेश पाठक को निशाना बनाया गया है। ईडी के सूत्रों का कहना है कि शराब नीति के सिलसिले में तलब किया गया है।
