ब्रिटेन के लेस्टरशायर शहर में हिंदुओं और मुसलिमों के बीच तनाव फैल गया है। यह मुद्दा इतना बड़ा हो गया है कि पुलिस को दखल देना पड़ा है और कम से कम 15 लोगों को गिरफ़्तार किया गया। पुलिस ने कहा है कि वे सभी पुलिस हिरासत में हैं।
ब्रिटेन के लेस्टर में कैसे हो गया हिंदू-मुसलिम तनाव?
- दुनिया
- |
- 19 Sep, 2022
ब्रिटेन में हिंदुओं और मुसलिमों के बीच तनाव क्यों फैल गया? आख़िर लेस्टरशायर की सड़कों पर हिंदू और मुसलिम विरोध मार्च क्यों निकालने लगे?

लेस्टरशायर पुलिस ने एक बयान में कहा, 'शांति बहाल करने के लिए तितर-बितर करने और रोकने और तलाशी के अधिकार का इस्तेमाल किया गया।' इस मामले में पुलिस ने एक ट्वीट में आज के ताज़ा हालात को बताते हुए शांति बनाए रखने का समर्थन करने वालों को धन्यवाद दिया है।