आपत्तिजनक वीडियो लीक होने की खबर को लेकर मोहाली में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शनिवार रात को जमकर बवाल हुआ। यूनिवर्सिटी के कई छात्र-छात्राओं ने लुधियाना-चंडीगढ़ हाईवे पर प्रदर्शन किया। रविवार को भी छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया है।
आपत्तिजनक वीडियो: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बवाल, जोरदार प्रदर्शन
- पंजाब
- |
- 19 Sep, 2022
क्या है यह पूरा मामला और छात्राओं ने प्रदर्शन क्यों किया।

न्यूज़ 18 के मुताबिक, यूनिवर्सिटी की एक छात्रा पर आरोप है कि उसने कई साथी स्टूडेंट्स के नहाते हुए वीडियो बना लिए और इसे शिमला में रहने वाले अपने दोस्त को भेज दिया और उसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर लीक कर दिए गए।
मामले के तूल पकड़ने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि यह बेहद संगीन और शर्मनाक मामला है और इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने कहा है कि पीड़ित बेटियां हिम्मत रखें और हम सब उनके साथ हैं। उन्होंने सभी से धैर्य बनाए रखने के लिए कहा है।