पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने आरोप लगाया है कि बीजेपी अब पंजाब में ऑपरेशन लोटस लेकर आ गई है। पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को बीजेपी ऑफर दे रही है कि 25-25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे और दिल्ली में बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं से मुलाकात कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी का ऑपरेशन लोटस कर्नाटक में तो कामयाब हो गया था लेकिन दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने इसे फेल कर दिया था।