पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने आरोप लगाया है कि बीजेपी अब पंजाब में ऑपरेशन लोटस लेकर आ गई है। पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को बीजेपी ऑफर दे रही है कि 25-25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे और दिल्ली में बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं से मुलाकात कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी का ऑपरेशन लोटस कर्नाटक में तो कामयाब हो गया था लेकिन दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने इसे फेल कर दिया था।
पंजाब- विधायकों को 25-25 करोड़ का ऑफर दे रही बीजेपी: आप
- पंजाब
- |
- 14 Sep, 2022
क्या ऑपरेशन लोटस पंजाब तक पहुंच गया है। जानिए, पंजाब सरकार के वित्त मंत्री ने क्या आरोप लगाए हैं?

हरपाल सिंह चीमा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के विधायकों से कहा जा रहा है कि अगर पंजाब में सरकार बदल गई और बीजेपी की सरकार बन गई तो उन्हें बड़े ओहदे दिए जाएंगे।
प्रचंड जीत मिली थी
पंजाब में इस साल मार्च में चुनाव हुए थे और इसमें आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली थी। पंजाब की 117 सीटों में से 92 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल को बुरी तरह समेट दिया था। कांग्रेस को 18, बीजेपी को 2, शिरोमणि अकाली दल को 3, बीएसपी को 1 और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई थी।