दिल्ली में बीजेपी पर अपने विधायकों को खरीदे जाने का आरोप लगाने के बाद आम आदमी पार्टी ने बुधवार को सीबीआई मुख्यालय के बाहर धरना दिया। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, विधायक अतिशी मारलेना सहित कई नेता सीबीआई मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे। इसके बाद वे सीबीआई के अफसरों से मिले और अपनी शिकायत दर्ज कराई।