#WATCH | Assam: Markazul Ma-Arif Quariayana Madrasa, located at Kabaitary Part-IV village in Bongaigaon district, being demolished
— ANI (@ANI) August 31, 2022
This is the 3rd Madrasa demolished by the Assam government following arrests of 37 persons including Imam and Madrasa teachers linked with AQIS/ABT pic.twitter.com/zTQiiicAne
बोंगाईगांव के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका ने कहा, मंगलवार को की गई छापेमारी के दौरान जिहादी समूहों से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेजों की बरामदगी के बाद हमने बुधवार सुबह कबाईतारी स्थित मदरसे को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू की।
डेका का बयान देखिए
एसपी डेका ने एक तरफ तो मदरसे का संबंध आतंकी समूहों से बता दिया लेकिन उन्होंने बुधवार को मीडिया को दी गई बाइट में यह भी कहा -“
मदरसा निजी भूमि पर बनाया गया था, लेकिन इसका निर्माण आवश्यक प्रावधानों और परमिटों का पालन किए बिना किया गया था। इसलिए, इसे आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत ध्वस्त कर दिया गया।
स्वप्निल डेका, पुलिस अधीक्षक, जिला बोंगाईगांव, बुधवार को मीडिया से
सरमा का एक जैसा बयान
हर बार मदरसा तोड़े जाने पर असम के सीएम सरमा का बयान आता है। सभी बयानों में एक ही तथ्य होता है कि इनका संबंध आतंकी समूहों से था। इस महीने की शुरुआत में, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य इस्लामी कट्टरवाद का केंद्र बन गया है और मार्च से बांग्लादेश में अल कायदा से जुड़े आतंकी संगठनों के साथ जुड़े पांच जिहादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है।Assam | This is the second Madrasa we evicted as they were not running as an institution but were running as a terrorist hub. I don't want to generalize, but we investigate & take appropriate action when a complaint of fundamentalism comes: CM Himanta Biswa Sarma https://t.co/DggwOiGlTm pic.twitter.com/LBjyAejTXy
— ANI (@ANI) August 29, 2022
क्या मुसलमान हैं निशाने पर
ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख और लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल ने बुधवार को कहा कि असम सरकार राज्य में मदरसों के खिलाफ अपना बुलडोजर अभियान बंद करे। ऐसा नहीं हुआ तो वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। अजमल ने मीडिया को बताया, हम राज्य में मदरसों के खिलाफ असम सरकार के बुलडोजर अभियान को स्वीकार नहीं कर सकते। इसे रोका जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट या किसी अन्य के पास जाएंगे।
CM spews hate to make RSS happy. They can't shut madrassa as the constitution gives us the right to propagate our religion. He must know students from madrassa are becoming doctors & engineers: AIUDF MLA Rafiqul Islam on Assam CM comment that word 'madrasa' should cease to exist pic.twitter.com/2eRuDTfnKB
— ANI (@ANI) May 26, 2022
अपनी राय बतायें