असम में बुधवार 31 अगस्त को एक और मदरसा गिरा दिया गया। यह तीसरा मदरसा था, जिस पर असम की बीजेपी सरकार ने बुलडोजर चलाया। अभी जिन तीन मदरसों को गिराया गया है, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने समय-समय पर खुद बयान देकर कहा कि इन मदरसों का संबंध आतंकी समूह से था। लेकिन प्रशासन जब मदरसा गिराने पहुंचता है तो वो मीडिया को बताता है कि मदरसा नियम विरुद्ध बना था, सरकारी नियमों का पालन नहीं किया गया था, इसलिए गिरा दिया गया।