असम में बुधवार 31 अगस्त को एक और मदरसा गिरा दिया गया। यह तीसरा मदरसा था, जिस पर असम की बीजेपी सरकार ने बुलडोजर चलाया। अभी जिन तीन मदरसों को गिराया गया है, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने समय-समय पर खुद बयान देकर कहा कि इन मदरसों का संबंध आतंकी समूह से था। लेकिन प्रशासन जब मदरसा गिराने पहुंचता है तो वो मीडिया को बताता है कि मदरसा नियम विरुद्ध बना था, सरकारी नियमों का पालन नहीं किया गया था, इसलिए गिरा दिया गया।
असम में तीसरा मदरसा गिराया, निशाने पर कौन
- असम
- |
- 29 Mar, 2025
असम में बुधवार 31 अगस्त को तीसरा मदरसा गिराया गया। यह मामला विवादास्पद होता जा रहा है। असम सरकार ने आतंकी समूहों का नाम लेकर अपने कदम का बचाव किया लेकिन मदरसा तोड़ने की वजह कुछ और बताई है। असम से सांसद और अपनी पार्टी चलाने वाले बदरुद्दीन अजमल ने इसका कड़ा विरोध किया है। ओवैसी ने भी असम सरकार की निन्दा की है।
