भारत के लिए ओलंपिक खेलों में दो पदक जीत चुके पहलवान सुशील कुमार पर हत्या का मुकदमा चलेगा। दिल्ली की एक अदालत ने सुशील कुमार और 17 अन्य लोगों के खिलाफ जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की मौत के मामले में हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा करने, आपराधिक साजिश रचने सहित कई धाराओं में आरोप तय कर दिए हैं। दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य लोगों के खिलाफ भी आरोप तय किए हैं।
ओलंपियन सुशील कुमार पर चलेगा हत्या का मुकदमा
- दिल्ली
- |
- |
- 12 Oct, 2022
मई, 2021 में पहलवान सुशील कुमार को जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हत्या के बाद 18 दिन तक सुशील कुमार इधर-उधर भागता रहा था।

बता दें कि मई, 2021 में पहलवान सुशील कुमार को जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हत्या के बाद 18 दिन तक सुशील कुमार इधर-उधर भागता रहा था।
तब यह बात सामने आई थी कि वह गैंगस्टर संदीप उर्फ़ काला जठेड़ी के डर से भागता फिर रहा था। सवाल उठा था कि आख़िर उसे किसी गैंगस्टर से किस बात का डर था और आख़िर क्यों उसने एक युवा पहलवान सागर धनखड़ और सोनू और अमित कुमार नाम के लोगों को क्यों जमकर पीट दिया था। इस पिटाई में ही सागर धनखड़ की मौत हो गई थी।