एनआईए के द्वारा अपने नेताओं के घरों व दफ्तरों पर छापेमारी के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई ने शुक्रवार को केरल में हड़ताल का आह्वान किया है। बताना होगा कि एनआईए ने बुधवार रात और गुरूवार को दिन भर 10 राज्यों में पीएफआई के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान बड़ी संख्या में पीएफआई के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था।